इंडिगो एयरलाइन्स की ओर से 20 जुलाई से इंदौर से गाजियाबाद के बीच सीधी उड़ान शुरू की जा रही है। फ्लाइट गाजियाबाद से इंदौर आकर वापस गाजियाबाद जाएगी। उड़ान शुरू करने की घोषणा के साथ ही इसकी बुकिंग शुरू हो गई है।
इंदौर से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लिए सफर करने वाले यात्रियों को अब सीधी हवाई यात्रा का लाभ मिल सकेगा। इंडिगो विमान कंपनी की ओर से 20 जुलाई से इंदौर से गाजियाबाद (यूपी) के बीच सीधी उड़ान शुरू की जा रही है। यह उड़ान गाजियाबाद से इंदौर आकर वापस गाजियाबाद जाएगी। विमान कंपनी ने उड़ान शुरू करने की घोषणा करते हुए इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
यह फ्लाइट दिन में एक बार ही उड़ान भरेगी। फ्लाइट 6ई 2558 गाजियाबाद से दोपहर 02:10 बजे उड़ान भरेगी। वहीं इंदौर से शाम 4 बजे उड़ान भरेगी। इस फ्लाइट से शुरू होने से अब यात्रियों को इंदौर से गाजियाबाद जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। साथ ही उनका समय भी बचेगा।
Thank you for reading this post!
