स्टार एयर आज यानी 16 सितंबर से इंदौर से अपनी उड़ान सेवाएं दोबारा शुरू कर रही है। नई सेवाओं के तहत कंपनी इंदौर से बेंगलुरु और गोंदिया के लिए उड़ानों का संचालन करेगी। इसके लिए एयरलाइन ने इंदौर एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर और स्टाफ की नियुक्तियां पूरी कर ली हैं। गौरतलब है कि स्टार एयर करीब चार साल बाद इंदौर से अपनी उड़ानें शुरू कर रही है। इससे पहले कंपनी इंदौर से बेलागावी और किशनगढ़ के लिए उड़ानें संचालित करती थी, लेकिन कोरोना काल के बाद सेवा बंद हो गई थी।
गोंदिया के लिए यह इंदौर से पहली सीधी उड़ान होगी, जिससे यात्रियों को इस रूट पर बड़ी सुविधा मिलेगी और महाराष्ट्र के एक नए शहर से सीधा कनेक्शन जुड़ जाएगा। बेंगलुरु के लिए भी यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प मिलेगा।
इसके अलावा विंटर शेड्यूल में पहली बार इंदौर से नवी मुंबई के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो ने इसके लिए अनुमति ले ली है। नवी मुंबई एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है और जरूरी अनुमतियों के बाद संचालन शुरू हो जाएगा। साथ ही अलायंस एयर इंदौर से रीवा के लिए उड़ान शुरू करेगी।
26 अक्टूबर से 28 मार्च तक देशभर में विंटर शेड्यूल लागू रहेगा। इस अवधि में इंदौर से पुणे, मुंबई, नवी मुंबई, जयपुर, रायपुर, जबलपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली, अहमदाबाद, गोवा, चंडीगढ़, जम्मू, चेन्नई, जोधपुर, गाजियाबाद, नासिक, उदयपुर, गोंदिया, भुवनेश्वर, लखनऊ, रीवा, नागपुर, कोलकाता और शारजाह के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध होंगी।
Thank you for reading this post!