प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत देशभर में अब तक 141 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं
इस पर्यावरणीय जनांदोलन को और मजबूती देते हुए मध्यप्रदेश में पहली बार ऑक्सीजन गार्डन की स्थापना की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा और मार्गदर्शन तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर इंदौर के कनाडिया क्षेत्र में इस महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत की जा रही है।
गुलमर्ग परिसर के पीछे स्थित 11 एकड़ के पहाड़ी क्षेत्र में इस गार्डन की परिकल्पना साकार हो रही है। यहां लाखों की संख्या में नीम, पीपल, बरगद, अशोक, आम, महुआ, रेन ट्री, जामुन, उंबर जैसी औषधीय एवं छायादार प्रजातियों के पौधे रोपे जाएंगे। यह गार्डन न केवल शुद्ध वायु का स्रोत बनेगा, बल्कि विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के आगमन से यह एक प्राकृतिक पक्षी विहार और पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित होगा।
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने हाल ही में अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया और इसे प्रमुख पर्यावरणीय केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, इंदौर जनपद अध्यक्ष विश्वजीत सिंह सिसोदिया सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
गार्डन में पौधों की सिंचाई के लिए गुलमर्ग परिसर स्थित ट्रीटमेंट प्लांट से पाइपलाइन के माध्यम से जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाएगा, जिसमें पद्म सम्मानित नागरिकों, व्यापारी संगठनों, समाजसेवियों, धर्मगुरुओं, किसान संगठनों, जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। यह पहल भावी पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण प्रदान करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।
इस अवसर पर मंत्री सिलावट ने कनाडिया क्षेत्र स्थित गौशाला का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
Thank you for reading this post!
