मेट्रो के कमर्शियल रन के लिए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) की टीम के दौरे की तारीख तय हो गई है, जिससे सुपर कॉरिडोर के छह किमी के हिस्से पर कमर्शियल रन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अधिकारियों के अनुसार, सीएमआरएस की टीम 21 और 22 जनवरी को इंदौर आएगी। ऑडिट पूरा होने के बाद एनओसी मिलने में करीब एक हफ्ता लग सकता है। एनओसी प्राप्त होते ही, इस महीने के अंत तक कमर्शियल रन शुरू होने की संभावना है।
गुरुवार को प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने मेट्रो प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की और सीएमआरएस सर्वे की जानकारी ली। साथ ही, मेट्रो के आगामी रूट पर भी चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि जून-जुलाई तक पूरे 17.5 किमी के ट्रैक पर कमर्शियल रन शुरू कर दिया जाएगा। इस रूट पर काम तेजी से चल रहा है।
इसके बाद शुक्ला ने खजराना से आगे मेट्रो कॉरिडोर और गांधी नगर से एमजी रोड होते हुए पलासिया तक के रूट पर होने वाले कार्यों पर चर्चा की। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि सीएमआरएस का दौरा इसी महीने प्रस्तावित है, और कमर्शियल रन को निर्धारित समयसीमा के अनुसार शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
Thank you for reading this post!
