ट्रॉली ट्रायल में समय पर पूरा हुआ सफर, जल्द ही रेडिएशन चौक तक मेट्रो सेवा शुरू होगी
इंदौर — इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट में दूसरी बार एससी-3 से रेडिएशन चौक तक ट्रॉली ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रॉली ने तय समय में पूरे सफर को पार कर मेट्रो सेवा शुरू होने की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं।
इस ट्रायल से यह साबित हो गया है कि इंदौर मेट्रो का संचालन सुचारू और समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। जल्द ही आम जनता के लिए एससी-3 से रेडिएशन चौक तक मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी, जिससे शहर के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने कहा कि ट्रायल के दौरान ट्रॉली के तकनीकी पहलुओं का परीक्षण किया गया, जिसमें बिजली आपूर्ति, ट्रैक की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का भी विशेष ध्यान रखा गया। यह मेट्रो ट्रायल इंदौर के सार्वजनिक परिवहन को नए युग में ले जाने का एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
Thank you for reading this post!
