इंदौर – शहर में अपराध और अवैध नशे की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद यादव और सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इंदौर श्री देवेंद्र सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में थाना रावजी बाजार पुलिस ने प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने वाले दो नाबालिगों को पकड़ा है।
अवैध नशे की रोकथाम अभियान के तहत थाना रावजी बाजार की टीम को सूचना मिली कि लोहा मंडी ब्रिज के ऊपर से दो लड़के गुजर रहे हैं, जिनके पास एक थैली में प्रतिबंधित ई-सिगरेट है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया। उनके पास से अलग-अलग पैकेट में कुल 08 ई-सिगरेट बरामद की गईं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये ई-सिगरेट उन्होंने खातीवाला टैंक निवासी अमन नवाज से खरीदी थी और बेचने की फिराक में थे।
पुलिस ने मौके पर ही दोनों नाबालिगों से 08 ई-सिगरेट जब्त कर प्रोहिबिशन ऑफ ई-सिगरेट एक्ट 2019 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में आगे की जांच जारी है, वहीं मुख्य आरोपी अमन नवाज की तलाश की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी रावजी बाजार निरीक्षक रत्नाम्बर प्रसाद शुक्ल के साथ उपनिरीक्षक रामकुमार रघुवंशी, प्रधान आरक्षक विजय तिवारी (379), प्रधान आरक्षक प्रतिपाल (3215), आरक्षक जबर सिंह (3709) और आरक्षक आशीष शर्मा (3733) की सराहनीय भूमिका रही।
Thank you for reading this post!