इंदौर – त्योहारों को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर अमित सिंह द्वारा होली, रंगपंचमी, रमजान जैसे त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को पूर्ण मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
आज दिनांक 12 मार्च, 2025 को नगरीय पुलिस के चारों ज़ोन के डीसीपी के नेतृत्व में, संबंधित क्षेत्रों के एडीसीपी, एसीपी व थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के विवरण:
- ज़ोन-01: डीसीपी विनोद कुमार मीना द्वारा एसीपी आज़ाद नगर करणदीप सिंह के साथ आज़ाद नगर के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
- ज़ोन-02: एडीसीपी अमरेंद्र सिंह व एसीपी खजराना कुंदन मंडलोई द्वारा खजराना के संवेदनशील क्षेत्रों में मार्च निकाला गया।
- जूनी इंदौर: एसीपी देवेंद्र धुर्वे द्वारा रावजी बाजार व जूनी इंदौर के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
- संयोगितागंज/पलासिया: एसीपी तुषार सिंह के नेतृत्व में संवेदनशील क्षेत्रों में मार्च हुआ।
- गांधी नगर: एसीपी रुबिना मिजवानी द्वारा राऊ व राजेन्द्र नगर के संवेदनशील क्षेत्रों में मार्च निकाला गया।
- अन्नपूर्णा: एसीपी शिवेंदु जोशी द्वारा चंदन नगर व द्वारिकापुरी के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च हुआ।
- सेंट्रल कोतवाली: एसीपी विनोद दीक्षित के नेतृत्व में सेंट्रल कोतवाली के संवेदनशील क्षेत्रों में मार्च निकाला गया।
इसके अलावा लसूड़िया, तुकोगंज, हीरा नगर, कनाड़िया, तिलक नगर सहित सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया।
इस फ्लैग मार्च के माध्यम से इंदौर पुलिस ने नागरिकों को शांति से त्योहार मनाने का संदेश दिया है और असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी दी है कि वे किसी भी प्रकार से सामाजिक सौहार्द को खराब न करें। पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में अवैधानिक गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।
Thank you for reading this post!