इंदौर। स्वच्छता में लगातार देश में शीर्ष स्थान बनाए रखने वाला इंदौर अब चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में भी नया इतिहास रचने जा रहा है। 27 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाली USICON 2026 यूरोलॉजी जगत का अब तक का सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से सबसे उन्नत सम्मेलन होगा।
देश-विदेश के 2000+ यूरोलॉजिस्ट जुटेंगे
इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 2000 से अधिक प्रतिनिधि, लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय सदस्य और श्रीलंका, नेपाल समेत कई देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, तुर्की, मलेशिया, सिंगापुर और यूरोप के विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे। देशभर से 300 से अधिक यूरोलोजिस्टऔर 950 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रस्तुतियां इस आयोजन की खासियत होंगी।
10 साल बाद लौटेगी लाइव सर्जरी
सम्मेलन की सबसे बड़ी आकर्षण 10 वर्षों बाद लाइव सर्जरी टेलीकास्ट की वापसी होगी। पहले दिन भारत के तीन प्रमुख केंद्रों से 9-10 जटिल सर्जरी और दूसरे दिन अमेरिका से सीधे सर्जिकल ट्रांसमिशन इंदौर में प्रसारित किए जाएंगे। वैज्ञानिक कार्यक्रम में रोबोटिक सर्जरी, लेप्रोस्कोपी, लेजर तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित भविष्य की यूरोलॉजी पर विशेष सत्र आयोजित किए गए हैं।
पांच दिवसीय कार्यक्रम की झलक
27 जनवरी को एग्जीक्यूटिव बॉडी मीटिंग से शुरुआत होगी। 28 जनवरी को क्रिकेट और काउंसिल मीटिंग निर्धारित है। 29 जनवरी से मुख्य सम्मेलन प्रारंभ होगा, जिसका भव्य उद्घाटन समारोह शाम 6:30 बजे आयोजित होगा। 30 जनवरी को सुपर कॉरिडोर पर 10 किमी साइक्लिंग रैली और इंडियन जर्नल ऑफ यूरोलॉजी की पुरस्कार समारोह होगा। 31 जनवरी को अमेरिका के प्रख्यात डॉ. महेंद्र भंडारी का संबोधन और एआई थीम आधारित सत्र के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सचेत-परंपरा’ आयोजित होगा। अंतिम दिन 1 फरवरी को इंदौर मैराथन के साथ “Pass the Baton of Life” थीम पर अंगदान जागरूकता रन निर्धारित है।
Urolympics’ बनेगा खास आकर्षण
USICON 2026 केवल अकादमिक मंच नहीं होगा, बल्कि ‘Urolympics’ के रूप में खेल और फिटनेस का उत्सव भी होगा। क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, शतरंज, कैरम, साइक्लिंग और मैराथन जैसी प्रतियोगिताएं चिकित्सकों के बीच भाईचारे का माहौल बनाएंगी। मेहमानों को मालवा की संस्कृति से परिचित कराने के लिए उज्जैन, ओंकारेश्वर, मांडू और महेश्वर की यात्रा तथा इंदौरी पोहा-जलेबी और सराफा बाजार का स्वाद भी उपलब्ध कराया जाएगा।
जनता के लिए स्वास्थ्य संदेश
आयोजन समिति ने आम जनता को संदेश दिया है कि किडनी, ब्लैडर और प्रोस्टेट कैंसर जैसी समस्याओं के लिए सीधे यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें। रोबोटिक सर्जरी अब अधिक सुरक्षित और प्रभावी हो चुकी है। पथरी या पेशाब संबंधी समस्याओं को नजरअंदाज न करें। आधुनिक तकनीकों और एआई की मदद से अब सर्जरी कम दर्दनाक और रिकवरी तेज हो गई है।
आयोजकों की प्रतिक्रिया
डॉ. आर. के. लाहोटी (पैट्रन, यूरोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंदौर) ने कहा, “USICON 2026 इंदौर के लिए गौरव का विषय है। यह न केवल नवीनतम तकनीकों को साझा करने का मंच बनेगा, बल्कि युवा डॉक्टरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सीख देगा।”
डॉ. संजय शिंदे (चेयरमैन, आयोजन समिति) ने बताया, “लाइव सर्जरी, रोबोटिक तकनीक, एआई आधारित सत्र और वैश्विक संकाय की मौजूदगी इसे ऐतिहासिक आयोजन बनाएगी। हमारा उद्देश्य ऐसा मंच देना है जो आने वाले वर्षों की यूरोलॉजी की दिशा तय करे।”
डॉ. सुशील भाटिया (सचिव, आयोजन समिति) ने कहा कि 950 से अधिक वैज्ञानिक प्रस्तुतियां प्रतिभागियों के लिए ज्ञानवर्धक साबित होंगी।
डॉ. रवि नागर (सह-सचिव) ने बताया कि यह केवल सम्मेलन नहीं, बल्कि यूरोलॉजिस्ट्स के आपसी संवाद और वैश्विक नेटवर्किंग का सशक्त मंच है।
डॉ. नितेश पाटीदार (कोषाध्यक्ष) ने आश्वासन दिया कि सभी व्यवस्थाएं पारदर्शी तरीके से की जा रही हैं ताकि प्रतिभागियों को विश्व-स्तरीय सुविधाएं मिल सकें।
Thank you for reading this post!
