कहा जाता है कि संगीत आत्मा और जीवन की संजीवनी है। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए “नाद ब्रह्म म्यूज़िकल ग्रुप” की संयोजिका ममता मेहता के निर्देशन में “सप्तरंगी स्वरलहरियां – भाग 11” का आयोजन होने जा रहा है। इस बार की संगीतमय संध्या का शीर्षक है – “तेरे मेरे होंठों पे, मीठे-मीठे गीत मितवा”। यह कार्यक्रम 21 सितम्बर को लाभमण्पम सभागृह, अभय प्रशाल, रेसकोर्स रोड, इंदौर में आयोजित किया जाएगा। “सप्तरंगी स्वरलहरियां” श्रृंखला पिछले कई वर्षों से इंदौर की सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है। इस मंच पर अब तक शहर के सैकड़ों कलाकार अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं और हर बार संगीतप्रेमियों से बेहद अच्छी प्रतिक्रिया भी मिलती है।
संयोजिका ममता मेहता ने कार्यक्रम पर बात करते हुए कहा कि “इस बार मंच पर इंदौर के प्रतिष्ठित डॉक्टर, सी.ए. और बिज़नेस प्रोफेशनल्स अपनी गायकी की प्रस्तुतियां देंगे। जिनमे शामिल हैं वरिष्ठ सर्जन डॉ. अमिताभ गोयल, डॉ. संजय भटनागर, डॉ. मिताली श्रीमाल, सी.ए. शैलेन्द्र पोरवाल, सी.ए. पंकज सेठी, जौहरी आशुतोष कड़ेल, ई.आर. मयंक खण्डेलवाल, आशा निसरगंध और आदिश्री सेठी”
इस संगीतमय शाम में श्रोता अलग-अलग रंगों का आनंद लेंगे—क्लासिकल से लेकर बॉलीवुड मेलोडीज़ तक और सोलो परफॉर्मेंस से लेकर डुएट व कोरस तक कई प्रस्तुतियां होंगी। आयोजकों के अनुसार सभी गायक अपने-अपने प्रोफेशन से अलग हटकर संगीत के प्रति अपने जुनून को मंच पर ज़िंदा करेंगे। आयोजकों का मानना है कि यह महफ़िल न केवल मनोरंजन का अवसर होगी बल्कि संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार और प्रेरक अनुभव भी बनेगी।
इंदौर की सांस्कृतिक गतिविधियों में “सप्तरंगी स्वरलहरियां” एक खास पहचान बना चुकी है। इस श्रृंखला के पिछले कार्यक्रमों को दर्शकों का भरपूर प्रेम मिला है और इस बार भी संगीत प्रेमियों को एक यादगार शाम की उम्मीद है
Thank you for reading this post!