इंदौर स्थित लाइटिंग सॉल्यूशन कंपनी, दया वर्ल्डवाइड लिमिटेड, जल्द ही अपने ऑनलाइन स्टोर को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उतारने जा रही है। भारत के अलावा, कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को नेपाल, श्रीलंका, क़तर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के 7 अमीरात, यूनाइटेड किंगडम और यूएसए में ऑनलाइन उपलब्ध कराएगी।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री विकास रमनानी के अनुसार, कंपनी पिछले 16 सालों से लाइटिंग सॉल्यूशन के क्षेत्र में काम कर रही है। यह विस्तार ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए किया जा रहा है। कंपनी का लक्ष्य अगले तीन सालों में अपने सालाना टर्नओवर को ₹100-200 करोड़ तक पहुँचाना है।
डायरेक्टर श्री साहिल चांदवानी ने बताया कि इस महीने ऑनलाइन स्टोर लॉन्च होने की उम्मीद है, जो B2B (बिज़नेस-टू-बिज़नेस) और B2C (बिज़नेस-टू-कस्टमर) दोनों मॉडल पर काम करेगा। इस कदम से ग्राहकों को घर बैठे किफायती और क्वालिटी वाले लाइटिंग प्रोडक्ट्स मिलेंगे।
भविष्य में, कंपनी की योजना नए बाज़ारों में प्रवेश करने के साथ-साथ स्टॉक एक्सचेंज में भी सूचीबद्ध होने की है, ताकि निवेशकों और ग्राहकों का विश्वास और मज़बूत हो सके।
Thank you for reading this post!