उड़ान ने किया टेकओवर, छोटे शहरों में मजबूत पकड़ के साथ बनी 12 हजार करोड़ की संयुक्त कंपनी
इंदौर के उभरते हुए स्टार्टअप शॉप किराना को देश के यूनिकॉर्न स्टार्टअप उड़ान ने करीब 1000 करोड़ रुपए में टेकओवर कर लिया है। इस अधिग्रहण के बाद शॉप किराना और उड़ान मिलकर अब 12 हजार करोड़ रुपए की संयुक्त कंपनी बन चुकी है। यह सौदा मिड-टियर और छोटे शहरों में उड़ान की बाजार पकड़ को और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
शॉप किराना की शुरुआत इंदौर से हुई थी और इसका पहला ऑर्डर केवल 700 रुपए का था। धीरे-धीरे कंपनी ने छोटे और मझोले शहरों में अपनी पकड़ मजबूत की और देशभर के किराना स्टोर्स के लिए एक भरोसेमंद डिजिटल नेटवर्क बन गई।
उड़ान की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शॉप किराना की इंदौर, भोपाल, लखनऊ, आगरा, सूरत और मेरठ जैसे शहरों में मजबूत मौजूदगी से अब कंपनी को राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से विस्तार करने में मदद मिलेगी। टेकओवर के बाद कंपनी अब रीटेल और एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में नई ऊंचाइयों को छूने की तैयारी में है।
Thank you for reading this post!