इंदौर। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के तृतीय तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है। यह वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन को लेकर लोगों में कई मान्यताएं हैं. जिनमें से सबसे प्रमुख मान्यता ये है कि इस दिन बिना पंचांग देखे किसी भी प्रकार के मांगलिक और शुभ कार्य को किया जा सकता है। इस दिन धन योग के साथ रवि योग, शुक्रादित्य योग, मालव्य योग और भी कई शुभ योग बनते हैं। इसलिए इस राजयोग में मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होती है। इसी अवसर पर आज इंदौर में भी सराफा बाज़ार और अन्य बाजारों में रोनक है और ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर्स से लुभाया जा रहा है l
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना प्रति औंस $2,312 और चांदी 2,767 सेंट पर कारोबार कर रही है। ट्रेडिंग के दौरान सोना $2,319 से $2,306 प्रति औंस और चांदी 2,770 से 2,728 सेंट के दायरे में रही। वैश्विक और वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। इधर, आज अक्षय तृतीया है, इसलिए जौहरी विशेष तैयारियां कर चुके हैं। इस दिन जेवर खरीदना शुभ माना जाता है। अनुमान है कि आज ग्राहकों की मांग अच्छी रहेगी। इंदौर के सराफा-नकद बाजार में केडबरी 71,600 रुपये (पिछले दिन 71,200 रुपये), आरटीजीएस में 73,500 रुपये, सोना 22 कैरेट 67,300 रुपये (जीएसटी सहित) प्रति 10 ग्राम, चांदी नकद 80,900 रुपये (पिछले दिन 80,400 रुपये), आरटीजीएस में 82,800 रुपये और चांदी टंच 81,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। उज्जैन के सराफा बाजार में स्टैंडर्ड सोना 71,650 रुपये और रवा सोना 71,550 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी पाट 81,400 रुपये और चांदी टंच 81,300 रुपये प्रति किलोग्राम, तथा सिक्के 800 रुपये प्रति नग पर हैं।
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त
इस साल अक्षय तृतीया शुक्रवार, 10 मई 2024 को पड़ रहा है।
तृतीया तिथि का प्रारंभ – 10 मई 2024 को सुबह 4:17 बजे
तृतीया तिथि का समापन – 11 मई 2024 को रात 2:50 बजे
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त – सुबह 5:33 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक
कुल अवधि – 6 घंटे 44 मिनट
अक्षय तृतीया की शुरुआत 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर होगा. इसका समापन 11 मई को सुबह 2 बजकर 50 मिनट पर होगा. यही कारण है कि इस बार अक्षय तृतीया 10 मई को मनाया जाएगा.
Thank you for reading this post!