यह पहली बार है जब इंदौर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। यह भव्य आयोजन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को दलाल बाग परिसर में होगा, जिसमें भारत सहित आठ देशों की प्रमुख महिला पहलवान हिस्सा लेंगी।
इस प्रतियोगिता का नाम “अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती” रखा गया है। इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मैक्सिको, मंगोलिया, दक्षिण अफ्रीका और नेपाल की शीर्ष महिला पहलवान भाग लेंगी, जिन्होंने अपने-अपने देशों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं। ‘देव से महादेव’ वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट दर्शकों के लिए पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।
पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत की ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवानों को भी आमंत्रित किया गया है। यह मुकाबला शनिवार को दोपहर 4 बजे एयरपोर्ट रोड स्थित किला मैदान चौराहा के दलाल बाग परिसर में शुरू होगा।
भारतीय महिला रेलवे कुश्ती टीम के कोच एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित कृपाशंकर पटेल, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के नगर संयोजक मानसिंह यादव, भाजपा आईटी सेल के सह संयोजक श्रेय प्रजापति, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री संतोष यादव और समाजसेवी पवन तिलवे ने बताया कि सभी देशों की महिला पहलवानों से संपर्क कर उनकी सहमति प्राप्त की जा चुकी है। आयोजन की भव्यता सुनिश्चित करने के लिए एक संचालन समिति का गठन भी किया गया है, जिसमें संजय बांकड़ा, कुलभूषण मित्तल कुक्की, अशोक चौहान चांदू, सन्नी तिवारी और प्रेम विजयवर्गीय शामिल हैं।
इस विशेष अवसर पर 2016 रियो ओलंपिक की पदक विजेता साक्षी मलिक, अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा और अन्य प्रतिष्ठित खेल हस्तियों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
प्रतियोगिता की विजेता पहलवानों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। विदेशी महिला पहलवानों के स्वागत, आवास और अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया है। यह पहली बार है जब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंदौर में महिलाओं की शारीरिक और बौद्धिक क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ऐसा अंतरराष्ट्रीय आयोजन किया जा रहा है। संभवतः देश में भी पहली बार इतने देशों की महिला पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
Thank you for reading this post!