सवा लाख लड्डुओं का भोग, कलेक्टर और निगम कमिश्नर ने किया ध्वजा पूजन
Indore : खजराना गणेश मंदिर में परंपरागत तिल चतुर्थी मेला प्रारंभ हो चुका है। प्रातः 10 बजे कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह, और प्रशासक तथा निगम कमिश्नर शिवम वर्मा की उपस्थिति में विशेष ध्वजा पूजन संपन्न हुआ। इसके उपरांत खजराना गणेश को सवा लाख लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया।
भक्त मंडल ने रात्रि में ही सवा लाख तिल-गुड़ के लड्डुओं का निर्माण पूर्ण कर लिया था। ये लड्डू मध्यरात्रि 12 बजे खजराना गणेश को समर्पित किए गए। शुक्रवार सुबह भोग के पश्चात भक्तगण प्रसाद वितरण आरंभ हुआ।
भक्त मंडल के संयोजक अरविंद बागड़ी और कैलाश पंच के अनुसार, 11 जनवरी से ही भोजनशाला में सवा लाख लड्डुओं के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया था। रात्रि में मंदिर के पुजारी पंडित मोहन भट्ट और पंडित अशोक भट्ट के मार्गदर्शन में लड्डुओं को खजराना गणेश को अर्पित किया गया।
मंदिर प्रबंधक गौरीशंकर मिश्र ने बताया कि विशिष्ट अतिथियों द्वारा ध्वजा पूजन के बाद गणेशजी को स्वर्ण मुकुट सहित अन्य स्वर्णाभूषण पहनाए गए। महाकाल मंदिर की तरह ही दर्शन व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को अधिकतम आधे घंटे का ही इंतज़ार करना पड़ रहा है।
आगामी 18 जनवरी को गणेशजी को गोंद के लड्डुओं का और 19 जनवरी को उड़द के लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।
Thank you for reading this post!
