इंडियन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी, वेस्ट ज़ोन चैप्टर (ISNWZ) 12 से 14 सितंबर 2025 तक इंदौर में अपना वार्षिक वैज्ञानिक सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है । इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देश भर के प्रमुख नेफ्रोलॉजिस्ट, शोधकर्ता और चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल होंगे । सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य किडनी स्वास्थ्य, बीमारियों के प्रबंधन, आधुनिक उपचार तकनीकों और नए शोध पर चर्चा करना है । कार्यक्रम के दौरान विशेष पैनल चर्चा, केस स्टडी सत्र और इंटरैक्टिव कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी ताकि प्रतिभागियों को नवीनतम जानकारी मिल सके और उनके पेशेवर नेटवर्क को मजबूत किया जा सके ।
इंडियन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी, वेस्ट ज़ोन चैप्टर के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. प्रदीप सालगिया
ने कहा कि यह सम्मेलन नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञों के लिए ज्ञान और अनुभव साझा करने का एक बेहतरीन मंच है , और उन्हें गर्व है कि इंदौर को पूरे वेस्ट ज़ोन से प्रतिभागियों का स्वागत करने का मौका मिला है । ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी
डॉ. राजेश भराणी
ने इस कॉन्फ्रेंस को किडनी की देखभाल और नए उपचार के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर बताया । यह सम्मेलन न सिर्फ किडनी स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति को उजागर करेगा, बल्कि इस दिशा में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने वाला एक सशक्त मंच भी साबित होगा ।
किडनी हमारे शरीर का सिर्फ एक अंग नहीं, बल्कि एक ऐसा आधार है जो संपूर्ण स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता को सीधे प्रभावित करता है । इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । यह सम्मेलन प्रतिभागियों को सीखने, अनुभव साझा करने और रिसर्च की नई दिशा समझने का मौका देगा ।
Thank you for reading this post!