हर साल गांधी हॉल में ‘इंदौर के त्योहार’ के रूप में आयोजित होने वाला लिट चौक अब राष्ट्रीय पहचान की ओर कदम बढ़ा चुका है। इस आयोजन में सेना, राजनीति, पत्रकारिता, फिल्म, कला और साहित्य जगत की ख्यातनाम हस्तियां आमजन से रूबरू होती हैं और कलाकार अपनी विधाओं का प्रदर्शन करते हैं।
भारत सरकार के खेल और युवा कल्याण मंत्रालय के ‘मेरा युवा भारत’ (MY BHARAT) पोर्टल से अब लिट चौक संस्था को जोड़ लिया गया है। यह मध्यप्रदेश की पहली संस्था है जिसे इस पोर्टल से जोड़ा गया है, जिससे लिट चौक को देशभर में नई पहचान मिलेगी।
संस्था से जुड़े प्रखर दवे ने बताया कि अब देशभर के युवा ‘माय भारत’ पोर्टल के माध्यम से लिट चौक से जुड़ सकेंगे, रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और इसकी सभी गतिविधियों की जानकारी पा सकेंगे। आयोजन में तीन दिन तक प्रसिद्ध लेखक, किताबें और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां युवाओं को आकर्षित करती हैं।
Thank you for reading this post!
