इंदौर नगर निगम का हाईटेक पोर्टल तैयार, घर बैठे मिलेंगी कई सुविधाएं
इंदौर नगर निगम का एकीकृत डिजिटल पोर्टल बनकर तैयार हो चुका है, जिसे 15 अगस्त से लॉन्च किए जाने की संभावना है। फिलहाल इसका ट्रायल चल रहा है और शुरुआत वार्ड 82 से की जाएगी, जिसके बाद इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक घर बैठे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे, संपत्तिकर और जलकर जैसे टैक्स जमा कर सकेंगे। इंदौर में वर्तमान में संपत्तिकर के करीब सात लाख खाते हैं।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जानकारी दी कि डिजिटल इंदौर की अवधारणा को साकार करने के लिए यह पोर्टल नागरिकों को पारदर्शी और सरल सेवाएं प्रदान करेगा। संपत्तिकर, जलकर और कचरा प्रबंधन शुल्क अब एक ही करदाता आईडी से जमा किया जा सकेगा। साथ ही, डिजिटल पते को जोड़कर एकीकृत पहचान प्रणाली विकसित की जाएगी, जिससे बार-बार जानकारी भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी और दोहरे खातों की समस्या समाप्त होगी।
विशेषज्ञों के अनुसार, पोर्टल पर भुगतान के लिए कई विकल्प उपलब्ध रहेंगे, ताकि नागरिक अपनी सुविधा के अनुसार टैक्स जमा कर सकें। वहीं, संपत्तिकर से जुड़ी प्रक्रिया में एआरओ, बिल कलेक्टर और कैशियर की भूमिकाएं भी पोर्टल पर स्पष्ट रूप से निर्धारित होंगी।
इसके अलावा विवाह पंजीयन को भी अब आसान बनाया जा रहा है। यदि पति-पत्नी में से कोई एक इंदौर में मौजूद है और दूसरा किसी अन्य शहर में है, तो ऐसे मामलों में एक की भौतिक उपस्थिति और दूसरे की वीडियो कॉल के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कर विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। इससे लोगों को अनावश्यक यात्रा और परेशानी से राहत मिलेगी।
Thank you for reading this post!