शहर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव और उनकी टीम द्वारा पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय महापौर केसरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महिला पहलवानों को भी समान अवसर प्रदान किया गया, जो प्रधानमंत्री के महिला सशक्तिकरण के संकल्प को साकार करता है।
रविवार को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कभी इंदौर कुश्ती की राजधानी हुआ करता था, लेकिन समय के साथ इसमें गिरावट आई। अब इंदौर को दोबारा कुश्ती की पहचान दिलाने के लिए सरकार पूरा सहयोग देगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि मध्य प्रदेश सरकार आगामी दिनों में 2 करोड़ रुपये की राशि से 33 खेलों का भव्य आयोजन करेगी, जिससे प्रदेश में खेलों को नई ऊर्जा मिलेगी।
समापन समारोह में मंत्री विजयवर्गीय ने पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के विजेता महिला व पुरुष पहलवानों को सम्मानित किया।
- अखिल भारतीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम विजेता दिव्या काकरण रहीं।
- मध्य प्रदेश महिला कुश्ती में प्रथम स्थान शिवानी शर्मा (ग्वालियर) को मिला।
- अन्य विजेताओं में अपेक्षा बैंस (30 किलो), मदिशा सन्यास (40 किलो), अनुबाला सोलंकी (45 किलो), प्रियांशी कौशल (50 किलो), आराधना कृपा शंकर (55 किलो) शामिल रहीं।
- पुरुष पहलवानों में शिवम यादव (75 किलो) प्रथम और ललित कौशल (75 किलो, पुलिस वर्ग) उपविजेता रहे।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देर रात तक चला। इस अवसर पर पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे, विधायक महेंद्र हार्डिया, वरिष्ठ पहलवान, कोच और अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Thank you for reading this post!