इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया 1.5 करोड़ की स्टॉर्म वाटर लाइन के काम का भूमिपूजन| यह स्मार्ट वाटर लाइन विधानसभा क्षेत्र-5 के वार्ड 50 में डेढ़ करोड़ की लागत से बन रही है।
महापौर बोले हमें विकास को चरणबद्ध तरीके से समझना होगा। उन्होंने जलभराव की समस्या को पूरी तरह से समाप्त करने के अपने लक्ष्य के बारे में बताया। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्मार्ट वाटर लाइन का काम पूरा होना ज़रूरी है, जिसके लिए प्राथमिकता के आधार पर नगर निगम तेज़ी से काम कर रही है। साथ ही महापौर ने वार्ड-50 की सड़क को और बेहतर बनाने के लिए 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
इंदौर के विकास की स्थिति
25 वर्ष पूर्व इंदौर की सड़कों की हालत बहुत खराब थी, जिसका काम चार भागों में हुआ। पहले भाग में सरकार ने नगर निगम द्वारा सड़क बनवाने का कार्य कराया। दूसरे भाग में ड्रेनेज लाइन का काम हुआ। तीसरे भाग में नर्मदा नल की पाइप लाइन द्वारा घर-घर पानी पहुँचाया गया। अब चौथे भाग में जल वितरण प्रणाली को मजबूत करने पर काम किया जा रहा है।
पाइप लाइन कार्य की प्रगति
महापौर ने बताया कि कई सालों तक लोगों को पानी की समस्या से राहत दिलाने के लिए, पिछले तीन वर्षों में 1100 किमी लंबी पानी की पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। साथ ही ड्रेनेज संबंधी समस्याओं के लिए 900 किमी की ड्रेनेज लाइन का कार्य किया जा चुका है।
शहर के विकास की योजनाएँ
ट्रैफिक की समस्या कम करने के लिए 22 छोटे-बड़े पुल-पुलिया बनाने का काम चल रहा है। शहर में पहली बार 23 मास्टर प्लान की सड़कें भी बनाई जा रही हैं।
Thank you for reading this post!
