इंदौर नगर निगम की एमआईसी बैठक में पार्षद अनवर कादरी को हटाने का प्रस्ताव, नर्मदा परियोजना और नई बिल्डिंग पर भी लिए गए फैसले
इंदौर नगर निगम की महापौर परिषद (एमआईसी) की बैठक मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की, जिसमें एमआईसी सदस्यों सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक का प्रमुख मुद्दा कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी से संबंधित रहा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि कादरी पर विभिन्न आपराधिक प्रकरण, ज़मीन पर कब्जे और “लव जिहाद” की फंडिंग जैसे गंभीर आरोप हैं, जिनके चलते वे फरार हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति का पार्षद बने रहना न तो निगम हित में है और न ही शहर के हित में। एमआईसी में धारा 19 के तहत दो-तिहाई बहुमत से कादरी को पार्षद पद से हटाने का प्रस्ताव पारित कर परिषद में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया है। आगामी परिषद बैठक में इस पर चर्चा के साथ उन्हें जवाब देने का अवसर भी दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त बैठक में नर्मदा जल परियोजना के चौथे चरण को मंजूरी दी गई, जिसे इंदौर की जीवनदायिनी योजना के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही निगम मुख्यालय के लिए आइकोनिक बिल्डिंग निर्माण हेतु टेंडर बुलाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। यह बिल्डिंग देश की सर्वश्रेष्ठ नगर निगम भवनों में से एक बनाने की योजना के अंतर्गत विकसित की जाएगी।
बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई और शहर विकास से जुड़े कई प्रस्तावों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
Thank you for reading this post!