इंदौर – देश की सुरक्षा और नागरिक जागरूकता को सशक्त करने की दिशा में आज इंदौर के ऐतिहासिक छप्पन दुकान क्षेत्र में एक विशेष सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रसिद्ध एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. संदीप जुल्का ने किया, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों में सतर्क और सजग बनाना तथा हाल ही में संपन्न सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की रणनीतिक संवेदनशीलता से अवगत कराना था।
कार्यक्रम की शुरुआत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना को बधाई देते हुए और देश की रक्षा में सेना के योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एक्रोपोलिस और सॉफ्टविजन कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शिक्षाविद एवं प्रबंधन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मेजर जनरल (डॉ.) राजेश चाबा (सेना मेडल, सेवानिवृत्त) ने कहा, “पीओके और पाकिस्तान पर किया गया हमला भारत की सुरक्षा रणनीति का अहम हिस्सा था। यह समय निर्णायक है और अब अगला कदम पाकिस्तान को तय करना है। सेना को जनता से केवल एक ही अपेक्षा है—जागरूकता। बाहरी खतरों के साथ-साथ आंतरिक खतरे भी गंभीर हैं, इसलिए नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए। झूठी खबरों और सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रम से बचें।”
ब्रिगेडियर सौरभ जैन ने डॉ. जुल्का के प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे नागरिकों की पहल हमारे जवानों के हौसले को नई ऊर्जा देती है। पहलगाम में हुआ हमला हमारी एकता पर चोट थी, लेकिन भारत की ताकत उसकी सांस्कृतिक एकता और धार्मिक सौहार्द्र में है।”

लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष मंगरुलकर ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सैन्य रणनीति की परिपक्वता का प्रतीक है। हमारी सैन्य परंपरा 5,000 वर्षों पुरानी है। युद्ध केवल जोश से नहीं, बल्कि होश और योजना से जीते जाते हैं। ‘If you sweat in peace, you bleed less in war’—युद्ध में सफलता शांति के समय किए गए अभ्यास पर निर्भर करती है।”
कार्यक्रम के आयोजक डॉ. संदीप जुल्का ने नागरिकों से अपील की, “आज का समय एकजुटता का है। धर्म और जाति से ऊपर उठकर हमें भारतीय नागरिक के रूप में खड़ा होना होगा। आज शाम सरकार सुरक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश जारी करने जा रही है—कृपया उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें, समझें और पालन करें। देश की सुरक्षा केवल सेना की नहीं, हम सबकी जिम्मेदारी है।”
शहीद लेफ्टिनेंट गौतम जैन के पिता श्री एस. पी. जैन ने कहा, “हमारी सेना हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम है, लेकिन जागरूक नागरिक ही पहली रक्षा पंक्ति होते हैं। किसी भी असामान्य गतिविधि की तुरंत सूचना दें, अनुशासन बनाए रखें और साहस दिखाएं।”
छप्पन दुकान व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री गुंजन शर्मा ने सभी नागरिकों के लिए निशुल्क भोजन और जलपान की व्यवस्था करवाई। उन्होंने कहा, “यह हमारा छोटा सा योगदान है राष्ट्र सेवा में। जब बात देश की हो, तो हर नागरिक और व्यापारी को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।”
इस कार्यक्रम में सॉफ्टविजन कॉलेज के डायरेक्टर श्री नीरज देसाई, एक्रोपोलिस कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. ए. के. सोजतिया और व्यापारी संघ का विशेष सहयोग रहा।
Thank you for reading this post!
