इंदौर। हमारे शास्त्रों में हर तरह के पितरों के लिए मोक्ष का विधान बताया गया है, लेकिन भ्रूण हत्या के माध्यम से हम जिन जीवों की मृत्यु करते या करवाते हैं, उनकी मुक्ति का कोई साधन शास्त्रों में नहीं बताया गया है। भ्रूण हत्या करना या कराना महापाप है। इससे बचने के लिए संकल्प करें कि न तो भ्रूण हत्या करेंगे, और न ही किसी को करने देंगे। उक्त बातें भागवताचार्य पवन तिवारी ने एयरपोर्ट रोड, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर तर्पण अनुष्ठान के दौरान कही।
समिति के अध्यक्ष हरि अग्रवाल व उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने बताया कि श्राद्ध पक्ष में प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक आम श्रद्धालु यहां आकर निःशुल्क तर्पण कर सकेंगे। तर्पण मे प्रयुक्त सभी सामग्री की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पितृ मोक्षदायी भागवत कथा भी आचार्य गौरव तिवारी के मुख से प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। गुरुवार को तर्पण अनुष्ठान के दौरान 350 से अधिक साधकों ने तर्पण किया।
Thank you for reading this post!
