ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कीम के नाम पर 2283 करोड़ की ठगी, दिल्ली से दो साइबर ठग गिरफ्तार
मध्य प्रदेश एसटीएफ ने ठगी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी इंदौर निवासी ईशान सलूजा की शिकायत पर जांच के बाद की गई है.
मध्य प्रदेश एसटीएफ ने ठगी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर साइबर ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने सात राज्यों में हजारों निवेशकों को ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर करीब 2283 करोड़ रुपये की चपत लगाई थी। इस बड़े साइबर फ्रॉड की शुरुआत इंदौर से हुई थी, जहां ईशान सलूजा नामक एक व्यक्ति ने एसटीएफ में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ योर्कर एफएक्स (Yorkar FX), योर्कर कैपिटल (Yorker Capital) और बॉटब्रो (Botbro) जैसी कंपनियों के माध्यम से निवेश करवाकर 6 से 8 प्रतिशत प्रतिमाह तय मुनाफे का झांसा दिया गया और कुल 20 लाख 18 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। जांच के दौरान सामने आया कि यह एक सुनियोजित साइबर गिरोह है, जो देशभर में लोगों को ठगने के लिए इन कंपनियों का इस्तेमाल कर रहा था।
Thank you for reading this post!