मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आज ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महानआर्यमन सिंधिया मौजूद रहेंगे। समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में पूर्व रणजी क्रिकेटर गुलरेज अली और नरेंद्र बखतेरिया को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी दिया जाएगा। आगामी 2 सितंबर को होने वाले MPCA चुनाव से पहले यह कार्यक्रम अहम माना जा रहा है, जिसमें नई कार्यकारिणी को लेकर वरिष्ठ सदस्य चर्चा करेंगे।
होलकर स्टेडियम में वार्षिक साधारण सभा के बाद तीन साल के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव होगा। इंदौर में प्रवास के दौरान मंत्री सिंधिया अपने कोर ग्रुप के साथ रणनीतिक चर्चा करेंगे, जिसमें समिति के गठन और संभावित चुनावी परिस्थितियों से निपटने पर मंथन किया जाएगा।
Thank you for reading this post!