इंदौर नगर निगम एक करोड़ दस्तावेजों का डिजिटलीकरण कराएगा। इस कार्य के लिए दिल्ली की एक कंपनी को ठेका दिया गया है, जिस पर 2.30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अब दस्तावेजों के लिए लोगों को नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
नगर निगम में काफी समय से दस्तावेजों को स्कैन कर डिजिटल फॉर्मेट में तैयार करने की प्रक्रिया चल रही थी। इस संबंध में निगम ने कुछ समय पहले टेंडर जारी किया था और दिल्ली की न्यूजन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी लिमिटेड नामक कंपनी को यह काम सौंपा गया है।
निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस कंपनी द्वारा निगम के एक करोड़ दस्तावेजों को डिजिटल फॉर्मेट में तैयार करने का कार्य किया जाएगा। इस काम को 12 महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, और संभावना है कि 9 नवंबर से इस कार्य की शुरुआत कर दी जाएगी।
दस्तावेजों का डिजिटलीकरण होने से लोगों को बहुत सुविधा होगी। अब उन्हें दस्तावेज प्राप्त करने के लिए नगर निगम के चक्कर बार-बार नहीं लगाने पड़ेंगे और आवेदन प्रक्रिया से भी राहत मिलेगी। ऑनलाइन सिस्टम पर एक क्लिक से लोग दस्तावेज आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इस कार्य के शुभारंभ समारोह के लिए मुख्यमंत्री को भी निमंत्रण भेजा गया है।
Thank you for reading this post!
