इंदौर के निपानिया क्षेत्र में नए पासपोर्ट कार्यालय की शुरुआत के बाद विदेश मंत्रालय ने आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा के माध्यम से अब आवेदकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए लंबी दूरी तय कर पासपोर्ट कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि यह वैन आवेदकों के निकटतम क्षेत्रों में पहुंचकर पासपोर्ट प्रक्रिया पूरी करेगी। इसमें बायोमैट्रिक सत्यापन, दस्तावेजों की स्कैनिंग, फोटो खींचने जैसी सभी जरूरी सुविधाएं वैन में ही उपलब्ध होंगी।
पूर्व में इंदौर का पासपोर्ट कार्यालय योजना 140 में स्थित था, जिसे अब निपानिया के अपोलो डीबी सिटी के गोल्ड प्लाजा में स्थानांतरित किया गया है। नए स्थान पर प्रतिदिन भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, जिससे संसाधनों पर दबाव बढ़ा है। पासपोर्ट की मांग में हाल के वर्षों में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है, खासकर विदेश में नौकरी, उच्च शिक्षा और पर्यटन जैसी जरूरतों के चलते। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस अत्याधुनिक मोबाइल वैन सेवा की शुरुआत की है।
भोपाल से लॉन्च की गई यह सेवा अब इंदौर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार कर रही है। वैन में इंटरनेट-सक्षम कंप्यूटर, हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरा, स्कैनर, बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट मशीन और अन्य उपकरण मौजूद हैं जो पासपोर्ट प्रक्रिया को onsite और paperless बनाने में सक्षम हैं। यह सेवा खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो दूर-दराज़ के गांवों और कस्बों में रहते हैं और मुख्य शहरों तक पहुंचने में समय, पैसा और श्रम खर्च होता है।
इस सेवा का लाभ लेने के लिए आवेदकों को पासपोर्ट सेवा पोर्टल passportindia.gov.in पर जाकर मोबाइल वैन सेवा के लिए अपॉइंटमेंट बुक करना होगा। बुकिंग के समय आवेदक अपनी सुविधा अनुसार स्थान और समय स्लॉट का चयन कर सकते हैं। जिन क्षेत्रों में वैन सेवा पहुंचेगी, वहां पहले से सूचना जारी की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर मौके पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी।
पासपोर्ट अधिकारी शितांशु चौरसिया के अनुसार यह सेवा इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले धार, खंडवा, खरगोन, देवास, रतलाम, उज्जैन जैसे जिलों में आवश्यकता और मांग के आधार पर संचालित की जाएगी। भविष्य में यह योजना और अधिक जिलों में भी लागू की जा सकती है। इससे पासपोर्ट प्रक्रिया अधिक सुलभ, सस्ती और समयबचाऊ बन सकेगी, जिससे आमजन को काफी राहत मिलेगी।
Thank you for reading this post!
