धार जिले के बदनावर में देश का पहला और सबसे बड़ा पीएम मित्रा पार्क बनने जा रहा है, जिसका भूमिपूजन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी इंदौर पहुंचने के बाद सीधे धार जाएंगे और वहां कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, धार के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप भी मौजूद रहेंगे।
पार्क के लिए 91 कंपनियों को 1294 एकड़ जमीन आवंटित की गई है, जिनसे 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश और तीन लाख से ज्यादा रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। अब तक 114 कंपनियों के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं और यहां फैब्रिक, यार्न से लेकर गारमेंट उत्पादन तक की पूरी चेन विकसित की जाएगी।
भैंसोला गांव में बन रहा यह पार्क मजबूत कनेक्टिविटी से जुड़ा है। इंदौर एयरपोर्ट मात्र सवा घंटे की दूरी पर, चार-लेन हाईवे आधे घंटे की दूरी पर और कांडला पोर्ट केवल 12 घंटे की दूरी पर है। इस कारण यहां तैयार वस्त्रों का सीधा निर्यात संभव होगा। परियोजना से मालवा-निमाड़ के कपास उत्पादक किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा और क्षेत्र को कॉटन उद्योग का प्रमुख केंद्र बनाने में मदद मिलेगी। हालांकि इसके पूरी तरह विकसित होने में समय लगेगा, लेकिन शुरुआत से ही हजारों लोगों को रोजगार मिलने लगेगा।
Thank you for reading this post!