इंदौर ज़िले की महू तहसील की नगर परिषद मानपुर के पूर्व अध्यक्ष रवि यादव पर मानपुर के ही निवासी पूर्व भाजपा पार्षद और भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय जानकीलाल बिरथरे के पुत्र प्रकाश बिरथरे ने दिनांक 1-5-25 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को शिकायत आवेदन दिया कि रवि यादव ने उन्हें दिनांक 6-4-25 को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी और गालियाँ दीं, लगभग लगातार दो बार। मोबाइल पर हुई इस घटना की रिकॉर्डिंग भी शिकायत आवेदन के साथ दी गई।
इस आधार पर थाना मानपुर ने जांच कर और अन्य गवाहों के कथन तथा रिकॉर्डिंग के आधार पर रवि यादव के खिलाफ धारा 351(3) (जान से मारने) और गालियाँ देने संबंधी धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें दोषी पाए जाने पर सात वर्ष तक की सज़ा और जुर्माना का प्रावधान है।
वहीं, रवि यादव और उसके साथियों पर मानपुर थाने में कुछ दिन पहले ही एक वृद्ध के घर हथियारों के साथ उसे मारने और डराने की घटना पर वृद्ध यादवसिंह चौहान के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर धारा 296, 351(2), 3(5), 191(2), 191(3) में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें आरोपी रवि यादव फरार चल रहा है।
इसके अलावा, पूर्व में भी चर्चित नगर परिषद के प्रधानमंत्री आवास घोटाले में थाना मानपुर ही दर्ज धारा 420, 406 की प्राथमिकी में तत्कालीन नगर परिषद अध्यक्ष रवि यादव की भूमिका संदिग्ध है, जबकि आवास घोटाले में अन्य आरोपी उच्च न्यायालय से अग्रिम ज़मानत पर हैं।
परंतु, इस प्रकार के आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी पर पुलिस द्वारा कोई कठोर कार्रवाई या अब तक गिरफ़्तारी नहीं की जाना, स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगाता है
Thank you for reading this post!