इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में बच्चा बेचने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने 11 आरोपियों में से 9 को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें 6 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। दो आरोपी फरार हैं और एक से पूछताछ जारी है। गिरोह के सदस्यों पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता रितेश व्यास ने इस गिरोह का भांडाफोड़ किया, जो पहले से ही प्रमिला और वंदना नामक महिलाओं को जानता था। रितेश ने बच्चा गोद लेने की डील का नाटक कर पुलिस को सूचना दी और 4 अगस्त को अग्रसेन चौराहे पर हुए सौदे के दौरान पुलिस ने दबिश देकर गैंग को पकड़ा।
पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चे को बेचने की 10 लाख की डील की गई थी, लेकिन बच्चे की मां सोनू को सिर्फ 4 लाख देने की बात कही गई थी। सोनू आर्थिक रूप से कमजोर थी और पहले से कई सामाजिक व आर्थिक संकटों से जूझ रही थी।
गैंग से जुड़े सदस्यों के अन्य अपराधों में भी शामिल होने के प्रमाण मिले हैं, जिनमें शादी का झांसा देकर ठगी और लुटेरी दुल्हन गैंग से संबंध शामिल हैं। पुलिस ने पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ते हुए कई महिलाओं और पुरुषों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।
Thank you for reading this post!