इंदौर: अग्रवाल समूह की प्रमुख पाइप एवं वॉटर टैंक निर्माण कंपनी पॉलीराज पाइप्स ने शुक्रवार को इंदौर में अपना लार्ज डीलर-डिस्ट्रीब्यूटर सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें देशभर से 300 से अधिक डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने भाग लिया।
पॉलीराज ब्रांड देश के 20 से अधिक राज्यों में एचडीपीई पाइप्स, स्प्रिंकलर्स, ड्रिप, गैस पाइप्स, एमडीपीई पाइप्स, पीएलबी डक्ट्स और वॉटर टैंक जैसे विभिन्न उत्पाद प्रदान करता है और कई देशों में उत्पादों का निर्यात भी करता है।
2020 में उत्पादन शुरू करने के बाद सिर्फ पांच वर्षों में पॉलीराज अग्रणी कंपनियों में शुमार हो गई है। कंपनी लगभग 2,500 लोगों को रोजगार देती है और लार्सन एंड टुब्रो, नागार्जुन कंस्ट्रक्शन, मेघा इंजीनियरिंग, कल्पतरु, वेल्सपन जैसे कई प्रतिष्ठित समूहों के साथ काम करती है।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में भारत सरकार की भारत नेट-3 योजना के अंतर्गत रेल विकास निगम, पॉलीकैब और नागार्जुन कंस्ट्रक्शन सहित प्रमुख ग्राहकों के साथ आगामी तीन वर्षों के लिए पीएलबी डक्ट सप्लाई के अनुबंध किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पॉलीराज अब ओपीवीसी, सीपीवीसी पाइप और फिटिंग्स समेत कई नए उत्पादों का निर्माण करेगी, जिससे ग्राहकों को एक ही जगह पर पूरी रेंज मिलेगी।
कंपनी के डायरेक्टर्स श्री आर्यमान राज अग्रवाल और श्री अंशुमान राज अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ विजन के तहत कंपनी अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार करेगी और जल्द ही उत्तर प्रदेश व कर्नाटक में नई फैक्ट्रियों की योजना है।
सम्मेलन के आरंभ में विपणन प्रमुख उमेश द्विवेदी ने कंपनी का परिचय दिया। इस मौके पर सर्वाधिक बिक्री करने वाले डीलर्स-डिस्ट्रीब्यूटर्स को पुरस्कृत किया गया और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई आकर्षक योजनाओं की घोषणा हुई। डीलर्स ने पॉलीराज के उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की। पुरस्कार समारोह के बाद सांस्कृतिक और म्यूजिकल प्रोग्राम तथा क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
Thank you for reading this post!