इंदौर। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर केयर सीएचएल हॉस्पिटल, इंदौर में एक प्रेरणादायक एवं सामाजिक जागरूकता से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए आमजनों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में इंदौर व आसपास के क्षेत्रों से आए 20 से अधिक नियमित रक्तदाताओं को सम्मान पत्र प्रदान कर उनके निःस्वार्थ योगदान की सराहना की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेश अग्रवाल थे, जबकि अध्यक्षता हॉस्पिटल के सीईओ श्री मनीष गुप्ता ने की। आयोजन में अस्पताल प्रशासन, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, रक्तदाता और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं नियमित रक्तदान करेंगे, बल्कि समाज में इस भावना को फैलाते हुए दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
केयर सीएचएल हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय राठौर ने कहा, “रक्तदान केवल जीवन रक्षक कार्य नहीं, बल्कि मानवता की जीवंत मिसाल है। इससे समाज में विश्वास, करुणा और सहयोग की भावना सुदृढ़ होती है। विगत 22 वर्षों से हमारा अस्पताल रक्त की आवश्यकता वाले हजारों मरीजों को समय पर सहायता प्रदान कर जीवन बचाने का प्रयास कर रहा है।”
विशेष संदेश में उन्होंने कहा, “विज्ञान ने भले ही कृत्रिम अंग और तकनीकें विकसित कर ली हों, लेकिन रक्त आज भी केवल मानव शरीर से ही प्राप्त होता है। यदि हमारे देश के प्रत्येक स्वस्थ नागरिक साल में सिर्फ दो बार रक्तदान करें, तो देश में रक्त की कोई कमी न रहे। यह न केवल शरीर के लिए लाभकारी है, बल्कि मानसिक और सामाजिक संतुष्टि भी प्रदान करता है।”
ब्लड सेंटर के प्रभारी डॉ. अरुण महाजन ने जानकारी दी कि, “वर्ष 2003 से संचालित हमारा ब्लड सेंटर मध्यप्रदेश का पहला केंद्र है जहाँ गर्भस्थ शिशु के लिए एक्सचेंज ब्लड ट्रांसफ्यूजन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक की गई है। यहाँ अत्याधुनिक एफ़ेरेसिस तकनीक के माध्यम से सिंगल डोनर प्लेटलेट्स, लेवर फ़ेरेसिस और स्टेम सेल कलेक्शन जैसी उन्नत सेवाएँ उपलब्ध हैं, जिनका लाभ शहर के प्रमुख मल्टीस्पेशलिटी और कॉरपोरेट हॉस्पिटल्स द्वारा नियमित रूप से लिया जा रहा है।”
कार्यक्रम के समापन पर नर्सिंग सुपरीटेंडेंट लिनी टी. ओमान ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकों और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में भाग लेना गर्व की बात है। ऐसे सेवाभावी लोग समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं जो दूसरों के जीवन में आशा और उजाला भरते हैं।”
Thank you for reading this post!