इंदौर – साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 1 से 11 फरवरी तक चलाए गए ‘सेफ क्लिक’ अभियान का समापन। इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एक भव्य साइबर सुरक्षा मेले के आयोजन के साथ किया गया।
गांधी हॉल, इंदौर में आयोजित इस मेले का शुभारंभ पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, डीसीपी, साइबर सुरक्षा से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूल-कॉलेज के छात्र एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जागरूकता के लिए विशेष पहल
सायबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए इस मेले में विभिन्न कंपनियों और संस्थानों ने अपने स्टॉल लगाए। इन स्टॉल्स के माध्यम से साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। पुलिस कमिश्नर ने इन स्टॉल्स का अवलोकन कर जागरूकता अभियान से जुड़ने के लिए सभी की सराहना की।
इसके अतिरिक्त, एडिशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया के मार्गदर्शन में 26 लोगों की टीम द्वारा तैयार एक जागरूकता वीडियो सॉन्ग भी लॉन्च किया गया, जिसमें साइबर फ्रॉड से बचाव के महत्वपूर्ण उपायों को प्रदर्शित किया गया।

प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें छात्रों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नुक्कड़ नाटक, साइबर अवेयरनेस प्रेजेंटेशन और वीडियो प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति सचेत किया गया।
प्रतियोगिता के विजेता:
ओपन माइक प्रतियोगिता:
- प्रथम: अनन्या चौहान
- द्वितीय: शुभांगी द्विवेदी
- तृतीय: पूर्ति करंदीकर
चित्रकला प्रतियोगिता (स्कूल वर्ग):
- प्रथम: निषा तंवर
- द्वितीय: वाणी जैन
- तृतीय: निषा पटेल
- सांत्वना: निराली परक
चित्रकला प्रतियोगिता (कॉलेज वर्ग):
- प्रथम: नजनीर बैग
- द्वितीय: झलक ओझा
- तृतीय: आशी मारोठिया
- सांत्वना: अनिल त्यागी
स्लोगन प्रतियोगिता:
- प्रथम: प्रेरणा
- द्वितीय: अरशद अंसारी
- तृतीय: हिमा
प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा, अभियान के सफल आयोजन में योगदान देने वाली संस्थाओं और पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

इंदौर पुलिस की प्रतिबद्धता
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा, “पिछले 11 दिनों में इंदौर पुलिस ने स्कूल-कॉलेज, कॉलोनियों, बैंकों, होटलों, मॉल्स और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर सैकड़ों जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। तकनीकी युग में साइबर अपराधों से बचाव के लिए सतर्कता और जागरूकता सबसे प्रभावी उपाय हैं।” उन्होंने आगे कहा कि इंदौर पुलिस इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को भविष्य में भी जारी रखेगी।
सायबर सुरक्षा मेले और ‘सेफ क्लिक’ अभियान के सफल आयोजन के लिए उन्होंने सभी सहयोगियों और सहभागियों को बधाई दी।
Thank you for reading this post!
