शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद नहीं हुई समग्र मैपिंग, जून के बाद जुलाई माह में नहीं मिलेगा वेतन
इंदौर। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत सभी शासकीय कर्मचारियों की ई-केवाईसी (EKYC) प्रक्रिया और समग्र मैपिंग जून माह तक पूरी की जानी थी। इस आधार पर ही वेतन जारी करने के आदेश दिए गए थे। हालांकि इंदौर जिले में अब तक लगभग 5 प्रतिशत शासकीय कर्मचारियों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, जिसके कारण उन्हें जुलाई माह का वेतन नहीं मिलेगा।
शासन ने पहले ही ई-केवाईसी पूरी करने के लिए समय-सीमा निर्धारित करते हुए अंतिम अवसर के रूप में जून माह का वेतन जारी करने की अनुमति दी थी। इसके बावजूद कई कर्मचारियों ने समग्र आईडी को आधार से लिंक नहीं कराया है, जिससे अब उनका वेतन अटक गया है।
जिन कर्मचारियों ने अभी तक अपनी केवाईसी पूरी नहीं की है, उनमें दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भी शामिल हैं। इंदौर जैसे बड़े जिले में 95 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है, लेकिन शेष कर्मचारियों की लापरवाही के चलते वे जुलाई माह के वेतन से वंचित रह जाएंगे।
Thank you for reading this post!
