नशे के अवैध कारोबार में एक पुलिस कर्मचारी की संलिप्तता का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आजाद नगर थाने के सिपाही लखन गुप्ता को ड्रग माफिया से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे ड्रग पैडलर शाहरुख उर्फ पेट्रोल की निशानदेही पर पकड़ा। सिपाही पर आजाद नगर क्षेत्र को नशे का गढ़ बनाने का आरोप है।
दो करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा गया पैडलर
आईपीएस करणदीप सिंह की टीम ने 26 फरवरी को कस्तूरबा ग्राम रोड पर चेकिंग के दौरान शाहरुख निवासी आजाद नगर और विजय पाटीदार निवासी मंदसौर को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से दो करोड़ रुपये मूल्य की एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी। पूछताछ में शाहरुख ने कबूला कि वह मंदसौर से सस्ती ड्रग्स खरीदकर आजाद नगर में सप्लाई करता था और उसे सिपाही लखन गुप्ता का संरक्षण प्राप्त था।
तकनीकी सबूतों के आधार पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और आरोपियों के बयान के आधार पर शनिवार देर रात लखन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी करणदीप सिंह के अनुसार, लखन इलाके के ड्रग पैडलरों से पैसा वसूलता था। अब उससे गहन पूछताछ जारी है और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
अन्य पुलिसकर्मियों पर भी गिरेगी गाज?
जानकारी के मुताबिक, लखन गुप्ता इलाके के कई ड्रग पैडलरों जैसे मुन्नी बाई, कानी बाई और अमन बसुनिया से जुड़ा था। वह दबिश से पहले उन्हें खुफिया नंबर से अलर्ट कर देता था और उनके खिलाफ जारी वारंट तामील नहीं करवाता था। लखन को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
वारंट के बहाने बुलाकर हुई गिरफ्तारी
सबूतों के आधार पर डीसीपी ने पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह से सिपाही लखन की गिरफ्तारी की अनुमति ले ली। शनिवार रात आजाद नगर थाने में कांबिंग गश्त के दौरान थाना प्रभारी ने लखन को वारंट के बहाने बुलाकर दबोच लिया। गिरफ्तारी से पहले उसकी वर्दी उतरवा ली गई।
Thank you for reading this post!