इंदौर। नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) जल्द ही इंदौर में अपने कदम रखने जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने के लिए नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा एक ख़ास इंट्रोडक्शन इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार 19 जून 2024 को इंदौर के मेरियट होटल में होने वाले इस इवेंट में नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के इंदौर चैप्टर कोर कमेटी के सदस्यों के साथ साथ शहर के रेस्टोरेंट मालिक और क्षेत्र में विशेष रूप से काम करने वाले लोग मौजूद रहेंगें।
इस मौके पर एक अनूठी और अत्यंत महत्वपूर्ण पहल करते हुए नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के इंदौर चैप्टर द्वारा ‘सिप स्मार्ट’ कैम्पेन की भी शुरुआत करने जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जिम्मेदारी और सावधानी के साथ मादक पेय पदार्थों के सेवन के प्रति जागरूक करना है। इस इंट्रोडक्शन इवेंट में नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट प्रणव रुंगटा एवं सेक्रेटरी जनरल प्रकुल कुमार, रेस्टोरेंट बिजनेस में प्रसिद्ध नाम प्रियांक सुखीजा के साथ साथ इंदौर चैप्टर के चैप्टर हेड अभिषेक बाहेती, को-चैप्टर हेड सपन अरोरा, सेक्रेटरी गर्वित अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी श्रीकांत सिंह, ट्रेजरर दीपेश मोटवानी एवं जॉइंट ट्रेजरर कमलेश कुकरेजा चर्चा करेंगें। इवेंट में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी गण भी मौजूद रहेंगे।
Thank you for reading this post!