इंदौर। क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए दो अलग-अलग कार्रवाइयों में राजस्थान और इंदौर के शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 64 ग्राम MD ड्रग्स, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।
पहली कार्रवाई:
स्नेहलतागंज क्षेत्र में संदेह के आधार पर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक भागने लगा। घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा गया। जांच में आरोपी की पहचान विशाल राव (निवासी प्रतापगढ़, राजस्थान) के रूप में हुई। विशाल, जो मेडिकल फील्ड का काम जानता था, लंबे समय से राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर और आसपास के इलाकों में तस्करी करता था। उसकी तलाशी के दौरान 53 ग्राम MD ड्रग्स बरामद की गई। आरोपी ने बताया कि वह नशे के आदी लोगों को ऊंचे दामों पर ड्रग्स बेचने का काम करता था।
दूसरी कार्रवाई:
चिमनबाग क्षेत्र में एक अन्य संदिग्ध मोटरसाइकिल को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी की पहचान राजिक खान (निवासी जूना रिसाला, इंदौर) के रूप में हुई। राजिक ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक टायर रिमॉडलिंग का काम करता है। तलाशी में उसके पास से 11 ग्राम MD ड्रग्स बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अन्य जिलों से ड्रग्स लाकर इंदौर में ऊंचे दामों पर बेचता था।
पुलिस की सख्ती:
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, राज्य में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इन दोनों मामलों में आरोपियों पर थाना अपराध शाखा में NDPS एक्ट की धारा 8/22 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे नेटवर्क और स्त्रोत की जानकारी जुटाई जा रही है।
इंदौर पुलिस का यह अभियान अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।
Thank you for reading this post!