– संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
इंदौर। प्रीतमलाल दुआ सभागृह में विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संभागायुक्त दीपक सिंह व जिला पंचायत अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने संभाग के विभिन्न जिलों के हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रथम प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले और जेईई व नीट परीक्षा में चयनित शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों सम्मान किया।
संभागायुक्त दीपक सिंह ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थी कड़ी मेहनत करते हुए बड़े लक्ष्य लेकर आगे बढ़े तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए क्या करें, क्या ना करें, इस बारे में भी विचार व्यक्त किए। संभागायुक्त ने कहा “सदैव आलोचना करने से बचे, बगैर निराश हुए लक्ष्यों के लिए कड़ी मेहनत करें। किसी से तुलना करने के बजाए अपने लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सतत प्रयास करें।” उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेलकूद, योग, किताबों को पढ़ने, सोशल मीडिया का आवश्यक और पढ़ाई संबंधित उपयोग करने की बात कहीं। आत्मनिर्भर होकर कड़ी मेहनत के मूल मंत्र के साथ विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने कहा कि विद्यार्थी बड़े लक्ष्य लेकर आगे बढ़े और बेहतर शिक्षण हेतु सदैव तत्पर रहें। अनुशासन के साथ आदर्श तय करते लगातार प्रयास करें। उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए कठिनाइयों और असफलताओं से घबराए बगैर निरंतर सकारात्मक सोच के साथ प्रयास करें। सोशल मीडिया का उपयोग आवश्यक व शिक्षण संबंधित ही करें। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र का पूजन, दीप प्रज्वलन व भारत में पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ. एस.आर. रंगनाथन के चित्र पर माल्यार्पण कर की। इस अवसर पर बृजेन्द्र पांडे, अरविंद सिंह, डीईओ सुषमा वैश्य सहित कई लोग मौजूद रहे।
Thank you for reading this post!
