इंदौर: विश्व मधुमेह दिवस 2024 के अवसर पर आयोजित “चीनी कम मिठास भरपूर रन-वॉक” और जागरूकता शिविर ने इंदौरवासियों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण प्रयास किया। इस आयोजन का नेतृत्व प्रसिद्ध मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप जुल्का ने किया, और यह केयर सीएचएल अस्पताल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), और लायंस क्लब के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
रैली में दिखा जोश और जागरूकता का संदेश
सुबह 6:45 बजे मंगल सिटी मॉल से शुरू हुई रन-वॉक का फ्लैग ऑफ भारतीय हॉकी टीम के कोच मीर रंजन नेगी, आईएमए के प्रेसिडेंट श्री नरेंद्र पाटीदार और मेजर जनरल श्रीकांत नीमा ने किया। रैली में बीएसएफ जवानों, एनसीसी कैडेट्स, डॉक्टरों और मधुमेह से पीड़ित मरीजों ने भाग लिया। यह रैली मंगल सिटी मॉल से शुरू होकर रेडिसन होटल और सत्य सांई चौराहा होते हुए वापस मंगल सिटी मॉल पर समाप्त हुई।
स्वास्थ्य शिविर ने लोगों को दी स्वस्थ जीवनशैली की सीख
रैली के बाद, सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित स्वास्थ्य शिविर में टाइप 1 डायबिटीज से ग्रस्त बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए चित्रकला प्रस्तुत की। साथ ही, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मधुमेह से बचाव और नियंत्रण के उपायों पर चर्चा की।
केयर सीएचएल के मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप जुल्का ने बताया
“मधुमेह एक गंभीर लेकिन नियंत्रित बीमारी है। स्वस्थ जीवनशैली, सही खानपान, और नियमित व्यायाम से इसे रोका जा सकता है। यह आयोजन न केवल मधुमेह रोगियों, बल्कि आम जनता के लिए भी जागरूकता बढ़ाने का एक अनूठा प्रयास था। चीनी कम मिठास भरपूर रन-वॉक और स्वास्थ्य शिविर ने यह संदेश दिया कि ‘मधुमेह के साथ भी जीवन स्वस्थ और सुखद हो सकता है, बशर्ते हम अपनी जीवनशैली में सुधार करें।’ इस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का हम आभार व्यक्त करते हैं और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लेते हैं।”
Thank you for reading this post!