एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स (AIM) द्वारा आयोजित मध्य भारत की रात्रिकालीन मैराथन ‘रेनाथॉन’ का आयोजन इस वर्ष 2 अगस्त, शनिवार को किया जाएगा। मैराथन की शुरुआत पितृ पर्वत से रात 10 बजे होगी, जिसमें 10 किमी की दौड़ शामिल है। सभी रनर्स को 9:30 बजे तक पितृ पर्वत पहुंचना होगा।
संयोजक नीरज याग्निक ने बताया कि यह लगातार तीसरी बार है जब यह मैराथन पितृ पर्वत से हो रही है, ताकि ट्रैफिक बाधित न हो और रनर्स को प्राकृतिक वातावरण का अनुभव मिले।
रेस डायरेक्टर विजय सोहनी व सुदर्शन वर्मा ने बताया कि इस बार का रूट ट्रैफिक को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसमें कोई चौराहा पार नहीं किया जाएगा। रनर्स केवल सड़क के बाईं ओर दौड़ेंगे, और वाहन यातायात पूर्णतः सुचारू रहेगा।
AIM अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने जानकारी दी कि प्रतिभागियों को हनुमान गदा मैडल, ई-प्रमाणपत्र, और रात्रिभोज प्रदान किया जाएगा। दौड़ से पहले हनुमानजी पर आधारित लेजर शो भी आयोजित किया जाएगा।
AIM द्वारा रनर्स की तैयारी हेतु नेहरू स्टेडियम और दशहरा मैदान पर रोज सुबह 6 बजे से निःशुल्क रनर्स क्लीनिक भी शुरू की गई है।
Thank you for reading this post!