Skip to content
localIndore.in
loader-image
Indore
5:13 PM, 24/01/2026
temperature icon 22°C
scattered clouds
Humidity: 45 %
Wind: 6 Km/h
Clouds: 43%
Visibility: 10 km
Sunrise: 7:08 AM
Sunset: 6:08 PM
Menu
  • होम
  • स्वास्थ
  • क्राइम
  • मनोरंजन
  • खेल
  • व्यापार
  • राजनीति
  • विज्ञान
Menu

इंदौर में एनीमिया जागरूकता व अंगदान के लिए द ग्रैंड वॉकाथॉन

Posted on November 22, 2025

इंदौर: मिताशा फाउंडेशन इस वर्ष इंदौर से एक ऐसे सामाजिक आंदोलन की शुरुआत कर रहा है, जो न केवल शहर बल्कि पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य परिदृश्य को नई दिशा देने की क्षमता रखता है। एनीमिया जागरूकता और अंगदान प्रोत्साहन को केंद्र में रखकर आयोजित द ग्रैंड वॉकाथॉन 2025 एक व्यापक और सशक्त सामाजिक संदेश के साथ लोगों के बीच आ रहा है।

यह आयोजन रविवार, 14 दिसंबर 2025 को प्रातः 7 बजे नेहरू स्टेडियम से आरंभ होगा और पलासिया चौराहा होते हुए पुनः नेहरू स्टेडियम पर ही समाप्त होगा। इसमें हजारों नागरिक, विद्यार्थी, चिकित्सक, सुरक्षा बलों के सदस्य तथा अनेक सामाजिक और स्वैच्छिक संगठन बड़ी संख्या में भाग लेंगे। वॉकाथॉन का उद्देश्य एनीमिया जैसी छिपी हुई स्वास्थ्य समस्या के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और अंगदान को एक सामूहिक राष्ट्रीय संकल्प के रूप में स्थापित करना है।

यह वॉकाथॉन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन बचाने और समाज को संवेदनशील व जागरूक बनाने का इंदौर का सामूहिक प्रयास है। अंगदान इस अभियान का पहला और सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ है, क्योंकि भारत में हर दिन लाखों मरीज जीवनरक्षक अंगों की प्रतीक्षा में रहते हैं और समय पर अंग न मिलने से अनगिनत ज़िंदगियाँ असमय समाप्त हो जाती हैं। इस वॉकाथॉन का प्रमुख लक्ष्य इंदौर को देश का वह शहर बनाना है, जहां सर्वाधिक अंगदान प्रतिज्ञाएँ दर्ज हों और अंगदान एक सशक्त जन आंदोलन का रूप ले सके।

एनीमिया इस अभियान का दूसरा महत्वपूर्ण आयाम है, जो अक्सर दिखाई नहीं देता, लेकिन शरीर को भीतर से लगातार कमजोर करता रहता है। हर दूसरी महिला और हर तीसरा बच्चा एनीमिया से प्रभावित है, जो इसे भारत की सबसे व्यापक और गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक बना देता है। द ग्रैंड वॉकाथॉन 2025 के माध्यम से एनीमिया के लक्षण, जोखिम कारक, रोकथाम और उपचार के बारे में विस्तृत जागरूकता फैलाई जाएगी तथा विशेषज्ञ संस्थानों के सहयोग से पूर्ण रक्त जांच, आयरन प्रोफाइल सहित मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मिताशा फाउंडेशन के संस्थापक आलोक सिंघी ने कहा, “जब कोई पहल और जागरूकता अभियान जनसहभागिता के साथ आगे बढ़ता है, तो समाज में स्थायी और सार्थक परिवर्तन अवश्य आता है। हमारा उद्देश्य है कि इंदौर पूरे देश के सामने स्वास्थ्य, सेवा और मानवता का आदर्श प्रस्तुत करे। द ग्रैंड वॉकाथॉन 2025 केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जन-जन का ऐसा आंदोलन बने, जिसमें उठाया गया हर कदम किसी जीवन के लिए नई उम्मीद साबित हो।”

इस आयोजन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इंदौर शाखा, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040, नहाटा अकादमी, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, अधिवक्ता परिषद, भारत विकास परिषद, सक्षम सेवा, माहेश्वरी समाज, जैन समाज, गुजराती समाज सहित शहर के लगभग तीस से अधिक सामाजिक संगठनों और समूहों ने सहयोगी संस्थान के रूप में जुड़कर इस अभियान को और अधिक व्यापक, प्रभावी और जन-समर्थित बना दिया है। ये सभी संस्थान स्वास्थ्य, सेवा और जनभागीदारी की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, और उनकी यह साझा भागीदारी इंदौर को एक बार फिर मानवता और जागरूकता के केंद्र के रूप में स्थापित करने की ओर महत्वपूर्ण कदम है।

द ग्रैंड वॉकाथॉन 2025 में अंगदान जागरूकता व रजिस्ट्रेशन बूथ, मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सकों और स्वास्थ्य सलाहकारों की विशेषज्ञ उपस्थिति, फिटनेस एंबेसडर्स के माध्यम से स्वास्थ्य-संदेश, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रतिभागियों के लिए वेलनेस किट, तथा शहर के स्कूलों, कॉलेजों, सामाजिक संगठनों और विभिन्न सरकारी विभागों की व्यापक भागीदारी शामिल रहेगी। यह आयोजन स्वास्थ्य, सेवा और जागरूकता के त्रि-आयामी स्वरूप को एक ही मंच पर एकजुट करता है।

मिताशा फाउंडेशन का मानना है कि अंगदान किसी और की जीवन यात्रा में प्रकाश भरने का सबसे बड़ा दान है, और एनीमिया पर प्रभावी रोकथाम एक स्वस्थ, सक्षम और जागरूक समाज की मजबूत नींव तैयार करती है। द ग्रैंड वॉकाथॉन 2025 इंदौर की एकता, संवेदनशीलता और जन-जागरूकता का प्रतीक बनकर उभरेगा और पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायी संदेश लेकर आएगा।

Thank you for reading this post!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search

Republic Day Brunch at Sheraton Grand Palace Indore
Republic Day Brunch at Sheraton Grand Palace Indore

Recent Posts

  • इंदौर के डॉ. ए.के. द्विवेदी को बड़ी उपलब्धि
  • शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर में 26 जनवरी को पैट्रियॉटिक ब्रंच का आयोजन
  • पलासिया चौराहे पर बांटे हेलमेट, जागरूकता अभियान में चालकों को सम्मान
  • फेयरफील्ड बाय मैरियट इंदौर में ‘द ग्रेट इंडियन पैलेट’ का आगाज
  • तीसरा नेशनल हिप कोर्स और इंडोकॉन 23 जनवरी से

RSS MPinfo Hindi News

  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारत रत्न से सम्मानित स्व. कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर किया नमन
  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की सभी बेटियों को दीं बधाई
  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की दीं बधाई
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सफल यात्रा के लिए पुष्प-गुच्छ भेंट कर बधाई दी।

RSS MPinfo English News

  • Where Limits of Science End, Faith Prevails: Chief Minister Dr. Yadav
  • MP Emerges as Leading State in Industry, Energy and Employment: CM Dr. Yadav
  • Mass Marriage on Basant Panchami Exemplifies Social Unity: CM Dr. Yadav
  • CM Dr. Yadav and Union Minister Shri Nadda Participate in Maa Narmada Maha Aarti
  • Every Country is Keen to Engage with India for Trade and Business: CM Dr. Yadav

Archives

Local Indore

  • About localindore.in
  • Privacy Policy
  • Write to Us!!
©2026 Local Indore | Design: Newspaperly WordPress Theme