इंदौर. लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह की व्यापक तैयारियां जारी हैं। यह दो दिवसीय समारोह 27 व 28 सितंबर को इंदौर के लता मंगेशकर सभागृह में आयोजित होगा। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गीत-संगीत क्षेत्र की दो विभूतियों को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण से विभूषित करेंगे। इस समारोह में वर्ष 2022 के लिए संगीत-निर्देशन के क्षेत्र में उत्तम सिंह और वर्ष 2023 के लिए पार्श्व गायन के क्षेत्र में के.एस. चित्रा को अलंकरण प्रदान किया जायेगा। मुख्य समारोह 28 सितंबर को आयोजित होगा। इसमें गीत-संगीत संध्या भी होगी। अलंकरण के बाद केएस चित्रा अपने कलाकारों के दल के साथ गीत-संगीत की सुमधुर प्रस्तुतियां देंगी। दोनों दिन समारोह शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा।
समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां निर्धारित समय से पूर्व समारोह की गरिमा के अनुरूप पूरी की जाये। कार्यक्रम स्थल पर मंच, लाइट, साउंड, सुरक्षा, पार्किंग, ट्रॉफिक सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। समारोह के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे ऐसे व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ रामप्रकाश अहिरवार, उपायुक्त सपना लोवंशी, अपर कलेक्टर रोशन राय सहित कई लोग मौजूद थे।
Thank you for reading this post!
