इंदौर रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट कार्य जल्द होगा शुरू
इंदौर में मुख्य रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र ही आरंभ होने जा रहा है। निर्माण कार्य को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं और शुक्रवार को संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए निर्माण एजेंसी ने एक वर्कप्लान तैयार किया है। जिससे प्लेटफार्मों का उपयोग निर्माण अवधि में भी जारी रह सके।
इस दौरान कुछ रेलगाड़ियों का संचालन लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से किया जाएगा, जबकि मुख्य रेलवे स्टेशन से भी कुछ ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा।
इस परियोजना का ठेका अहमदाबाद की एक कंपनी को दिया गया है।
इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 450 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। रेल बजट में भी इस कार्य के लिए राशि आवंटित की गई है।
नए रेलवे स्टेशन की इमारत एयरपोर्ट की तर्ज पर चार मंजिला होगी। इसमें शॉप्स, फूड जोन, आरामदायक फुट ओवर ब्रिज, एस्केलेटर, टिकट काउंटर और शेड शामिल होंगे। वेटिंग रूम पहले से अधिक बड़े और आधुनिक होंगे।
निर्माण कार्य अगले महीने से शुरू होने की संभावना है और इसे सिंहस्थ महाकुंभ तक पूरा कर संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना का भूमिपूजन किया था, लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका था। अब इसे लेकर गतिविधियां तेज़ हो गई हैं।
Thank you for reading this post!
