रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के बंगले में सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे प्रगति पार्क कॉलोनी स्थित घर में तीन बदमाशों ने महज 4 मिनट 10 सेकेंड में 5 लाख से ज्यादा की नकदी और जेवरात उड़ा लिए। चौंकाने वाली बात यह रही कि अलमारी का अलार्म बजने के बावजूद वहीं कमरे में सो रहे जस्टिस के बेटे ऋत्विक की नींद नहीं खुली।
सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हुई है। वीडियो में बदमाशों को लोहे की ग्रिल काटकर घर में घुसते और हथियारों से लैस होकर अंदर जाते देखा गया। गार्ड की मौजूदगी के बावजूद तीनों आरोपी बेखौफ बंगले में दाखिल हुए और ऋत्विक के कमरे से चोरी कर निकले। उस समय ऋत्विक की पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे।
घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी और डीएसपी उमाकांत चौधरी मौके पर पहुंचे, साथ में एफएसएल टीम और स्निफर डॉग भी थे। हालांकि बदमाशों ने ग्लव्स पहन रखे थे, जिससे फिंगरप्रिंट नहीं मिल सके और पुलिस को मौके से कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा।
Thank you for reading this post!
