13 जुलाई को रविन्द्र नाट्यगृह में स्पंदन ग्रुप करेगा डॉ. अनुराग श्रीवास्तव को याद
इंदौर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स कल्चरल ग्रुप “स्पंदन” द्वारा एक विशेष संगीत संध्या ‘अनंत अनुराग’ का आयोजन 13 जुलाई, रविवार को शाम 6:30 बजे रविन्द्र नाट्यगृह में किया जाएगा। यह कार्यक्रम विख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ और कला प्रेमी डॉ. अनुराग श्रीवास्तव की स्मृति को समर्पित है, जिनका हाल ही में असमय निधन हो गया।
डॉ. अनुराग केवल एक कुशल चिकित्सक नहीं, बल्कि एक संवेदनशील इंसान, बेहतरीन गायक और सच्चे कला-प्रेमी थे। “अनंत अनुराग” में उनके व्यक्तित्व के इन्हीं सुरभित पक्षों को संगीत के माध्यम से याद किया जाएगा।
कार्यक्रम में इंदौर के डॉक्टर-कलाकारों द्वारा पुराने और नए सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी, जो न केवल श्रोताओं का मन मोहेंगी, बल्कि डॉ. अनुराग के प्रति स्नेह और श्रद्धा की अभिव्यक्ति भी होंगी।
आयोजन के संयोजक डॉ. मनोज भटनागर, डॉ. संजय कुमार लौढे, डॉ. राजेन्द्र चौबे सहित स्पंदन ग्रुप के अन्य सदस्य इस शाम को खास और यादगार बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हैं। यह संगीतमय श्रद्धांजलि न केवल डॉ. अनुराग को समर्पित होगी, बल्कि डॉक्टरों की सृजनात्मकता और मानवीय पक्ष को भी उजागर करेगी।
Thank you for reading this post!