इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर निर्माणाधीन टनल हादसा: बारिश के चलते हिस्सा धंसा, दो मजदूरों की मौत, राहत कार्य जारी
इंदौर जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच एक बड़ा हादसा सामने आया है। महू (अम्बेडकर नगर) क्षेत्र में स्थित इंदौर–इच्छापुर नेशनल हाइवे के ग्राम चोरल में निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा धंस गया। इस हादसे में कुछ मजदूरों के मलबे में दबने की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर रेस्क्यू टीमें पहुंच चुकी हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अब तक एक मजदूर का शव मलबे से निकाला जा चुका है, जबकि एक अन्य घायल मजदूर को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हादसा क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण हुआ, जिससे निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा अचानक धंस गया। फिलहाल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है।
Thank you for reading this post!
