इंदौर: अक्षय तृतीया के इस शुभ अवसर पंजाब ज्वेल्स लाए है अद्वितीय टेम्पल ज्वेलरी का डिवाइन कलेक्शन। साउथ इंडियन ब्राइड का शृंगार ट्रेडिशनल टेम्पल ज्वेलरी के बिना पूरा नहीं होता। हालांकि आज टेम्पल ज्वेलरी का चलन सिर्फ साउथ इंडिया तक ही सीमित नहीं रहा है, इसे नॉर्थ इंडियन ब्राइड्स को भी कैरी करते देखा गया है। टेम्पल ज्वेलरी में साउथ इंडियन देवी-देवताओं को डिपिक्ट किया जाता है,इसलिए वह साउथ इंडियन कल्चरल हेरिटेज का एक अभिन्न हिस्सा है। जितनी खूबसूरत टेम्पल ज्वेलरी है, उतना ही दिलचस्प इसका इतिहास है। इसका महत्व भी बेहद दिलचस्प है, जब इसे दुल्हनों द्वारा पहना जाता है तो यह आपके जीवन में एक दिव्य उपस्थिति की भावना का आह्वान करता है। तो फिर देर किस बात की आज ही आइये पंजाब ज्वेल्स और खरीदें अपने मनपसंद आभूषण।
इस अक्षय तृतीया में गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम ज्वेलरी का कई नायाब डिजाइनो का समावेश किया गया है। शुद्ध स्वर्ण एवं हीरे जड़ित आभूषण अद्भूत कारीगरी कि मिसाल है। जो कि इसकी खूबसूरती और नजाकत को बढ़ाते है। हमारी संस्कृति के इस अभिन्न अंग को पंजाब ज्वेल्स कि डिजाइन्स और कलात्मक अंदाज ने नए आयाम दिये है। हिन्दू परंपराओं के अनुसार श्रृंगार की बहुत-सी चीजें केवल स्त्री के रूप को नहीं निखारती बल्कि उसपर सकारात्मक प्रभाव भी डालती हैं। यह कलेक्शन आपकी सूंदरता में चार चाँद लगा देंगे। इस अद्वितीय कलेक्शन में शुद्ध और अमुल्य रत्नो से सजे मास्टरपीस है।
Thank you for reading this post!