उषा ठाकुर का विवादित बयान: लव जिहाद रोकने को शरिया जैसी सजा की मांग।
इंदौर के महू से भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने झाबुआ में लव जिहाद के मुद्दे पर बेहद उग्र बयान दिया। उन्होंने कहा कि लव जिहाद में शामिल होने वाले नर पिशाचों के हाथ-पैर काट देने चाहिए, आंखें फोड़ देनी चाहिए और उन्हें तड़पने के लिए छोड़ देना चाहिए।
उनका कहना था कि लव जिहाद हमारी बेटियों के भविष्य को बर्बाद करने वाली घृणित प्रक्रिया है, जिसकी कठोरता से रोकथाम बेहद जरूरी है। ठाकुर ने पारंपरिक इस्लामी कानून शरिया का हवाला देते हुए कहा कि उसमें चोरों, चरित्रहीन लोगों और दूसरों की जिंदगी बर्बाद करने वालों के लिए कठोर सजा का प्रावधान है, और ऐसे अपराधियों को उसी के अनुसार दंडित किया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए, उनकी संपत्ति जब्त कर लेनी चाहिए। बता दें कि ‘लव जिहाद’ शब्द का उपयोग आमतौर पर दक्षिणपंथी संगठन करते हैं, जो दावा करते हैं कि मुस्लिम पुरुष अन्य धर्म की युवतियों को बहलाकर शादी करते हैं और फिर उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर करते हैं।
Thank you for reading this post!