इंदौर। वामन अवतार जयंती के उपलक्ष्य में ब्रह्मतीर्थ जानापाव पर प्रदेश के विप्रजनों को एक संगठन के रूप में एक जाजम पर जमा करने के उद्देश्य से परशुराम महासभा मध्यप्रदेश के तत्वावधान में सैकड़ों विप्रजनों ने उपस्थित होकर समग्र विप्र समाज व सनातन समाज के अनुयायियों को जोड़ने का संकल्प लिया।
महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद शर्मा, संजय मिश्रा, युवा संगठन के जिलाध्यक्ष कपिल तिवारी ने बताया कि मालवा व निमाड़ के कई जिलों तथा इंदौर जिले के समग्र ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले 700 से अधिक भूदेवताओं और विप्र संगठनों के पदाधिकारियों का स्वागत किया। अध्यक्षता योगेन्द्र महंत ने की। इस अवसर पर जूना अखाड़ा के आत्मानंद गिरि, मुख्य अतिथि हीरा बाबा व बुंदेलखंड एवं भोपाल, जबलपुर से आए मनोज देवलिया, रामनारायण सहित कई लोग मौजूद थे। संचालन धरणीधरण मिश्रा और आभार डिम्पल राम शर्मा ने माना।
Thank you for reading this post!
