इंदौर: वॉकरू ने ग्राहकों का सबसे पसंदीदा ब्रांड बनने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए इंदौर ट्रेड शो 2025 में 1000 से अधिक नए फुटवियर मॉडल लॉन्च किए। ये डिज़ाइन मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात के ग्राहकों की जीवनशैली और पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
ग्राहकों की अनूठी जरूरतों को समझते हुए, वॉकरू ने कई कैटेगरीज में प्रोडक्ट्स पेश किए हैं:
- वॉकरू+ और वॉकरू++ अरबनोज़ रेंज: एर्गोनॉमिक फुटबेड्स और आर्क सपोर्ट के साथ, यह रेंज आराम और स्टाइल का बेहतरीन संयोजन प्रदान करती है।
- वॉकरू फ्लिप-फ्लॉप्स: हल्के, ट्रेंडी और स्टाइलिश ईवीए एवं हवाई फुटवियर, खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं।
- वॉकरू स्पोर्ट्स: एक्टिव लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए एडवांस्ड फीचर्स के साथ तैयार किए गए स्पोर्ट्स शूज़ की नई रेंज।

वॉकरू ग्रुप के डायरेक्टर मनोज बैस्टियन ने कहा, “हमारा लक्ष्य भारत का सबसे पसंदीदा ब्रांड बनना है। इसके लिए हम सिर्फ ग्राहकों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा नहीं करते, बल्कि उनके फैशन और स्टाइल की आकांक्षाओं को भी ध्यान में रखते हैं। इसके साथ ही, हम उन्हें बेहतरीन आराम भी प्रदान करते हैं।”
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए वॉकरू का 16,000 से अधिक रिटेलर्स का मजबूत नेटवर्क है।
वॉकरू की विस्तृत रेंज और इनोवेटिव पहलें यह साबित करती हैं कि ब्रांड उच्च गुणवत्ता, फैशन और आराम को प्राथमिकता देते हुए अपने ग्राहकों को बेहतरीन फुटवियर प्रदान करने के मिशन पर अग्रसर है। इसी समर्पण के कारण वॉकरू उद्योग में आगे बना हुआ है।
Thank you for reading this post!
