इंदौर : शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने एक युवती पर इस बात को लेकर हमला कर दिया कि वह उसके पति से बात क्यों करती है। यह मामला 28 मई का है, जब आस्था टॉकीज के सामने शनि मंदिर के पास एक भजन संध्या कार्यक्रम के बाद यह विवाद हिंसा में बदल गया।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवती अपनी सहेली के साथ कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब दोनों पैदल वाहन की ओर लौट रही थीं, तभी आरोपी महिला ने रास्ते में उन्हें रोककर गाली-गलौज करना शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आई। महिला ने आरोप लगाया कि पीड़िता उसके पति से बात करती है, जबकि उसका तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है।
हमले के दौरान महिला ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी और उसकी पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना में युवती को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है।
Thank you for reading this post!